इलाज के दौरान बच्चे की हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार कराया पीबीएम कमेटी ने


 


बीकानेर, 12 जून (छोटीकाशी डॉट पेज)। संभाग के चूरू जिले से एक महिला अपने बच्चे के इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल आयी लेकिन दौराने इलाज बच्चे की मौत हो गयी तत्पश्चात् मौके पर पहुंची पीबीएम हेल्प कमेटी ने बच्चे की बिलखती मां को धीरज धराया और उसके बच्चे का अंतिम संस्कार कराने में मदद की। पीबीएम हेल्प कमेटी के संयोजक बजरंग छींपा ने बताया कि सूचना आई थी कि महाराष्ट्र मूल का यह परिवार चूरू से यहां अपने नन्हें से बच्चे का इलाज करवाने आया था। इलाज के दौरान नन्हे से बच्चे की सांसें थम गई थीं। अब परिवार के लोग विलाप कर रहे हैं, उनके पास बिल्कुल भी रुपए नहीं है। इस पर वे और कमेटी के अध्यक्ष सुरेन्द्रसिंह राजपुरोहित, विमल बिनावरा और कालूराम चौधरी मौके पर पहुंचे। वहां बिलखती मां को धीरज धराया, उनका साहस बढ़ाया। साथ ही कमेटी के सभी सदस्य उस नन्हें से बच्चे के शव को लेकर रानीबाजार ओवरब्रिज के पास स्थित श्मसान भूमि लेकर गए और वहां शव का अंतिम संस्कार करवाया। इसके बाद परिवारजनों को चूरू वापस भेजने के लिए एम्बूलेंस की व्यवस्था करवाई। इसके बाद कमेटी के सभी सदस्यों ने आपसी सहयोग से परिवार की आर्थिक मदद भी की। आर्थिक मदद देने में पीबीएम के पॉर्किंग ठेकेदार महेन्द्रसिंह राठौड़ ने भी सहयोग किया।