कोरोना निवारणार्थ सामूहिक उवसग्गहरम स्तोत्र जाप किया


बेंगलुरु। अखिल भारतीय श्री राजेंद्र जैन परिषद के आह्वान पर वैश्विक महामारी कोरोना के निवारणार्थ सामूहिक उवसग्गहरम स्तोत्र जाप महा अनुष्ठान का आयोजन देश के विभिन्न शहरों में रविवार को किया गया। इसी क्रम में परिषद के नवयुवक मंडल एवं महिला इकाई द्वारा  गच्छाधिपति आचार्यश्रीमद विजय नित्यसेनसुरीश्वरजी म.सा. व श्रीमद विजय जयरत्नसुरीश्वरजी म.सा. के प्रेरणा स्वरुप रविवार को प्रातः 9:00 बजे से यह आयोजन श्रद्धा-भक्ति के साथ किया गया। परिषद की युवा इकाई बेंगलुरु के अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा ने बताया कि सोशल डिस्टेंस के साथ इसमें प्रकाश बालर, महिला परिषद की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्रीमती प्रेमाबेन गांधीमुथा, मधुबाला एवं अन्य भक्त गण उपस्थित रहे। चोपड़ा ने बताया कि पार्श्व प्रभु एवं गुरुदेवश्रीजी के छाया चित्र पर माल्यार्पण-पूजन के साथ यह कार्यक्रम हुआ। चोपड़ा ने इस भक्तिमयी आयोजन के संपादन के लिए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश धरु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिरानी, महामंत्री सुधीर लोढ़ा व राष्ट्रीय प्रचार प्रसार मीडिया प्रभारी बृजेश बोहरा का आभार भी व्यक्त किया।