मोदी ब्रदर्स ने किया कोरोना योद्धा डॉक्टर्स को सम्मानित



 


न्यूजडेस्क। संभाग मुख्यालय  बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ शैतान सिंह, पीबीएम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ सलीम सहित 6 डॉक्टर्स का कोरोना योद्धाओं के रूप में मोदी ब्रदर्स द्वारा सम्मानित किया गया। शहर के दो युवा समाजसेवी बंधुओं दिलीपकुमार मोदी व मनोजकुमार मोदी द्वारा यह सम्मान किया गया। बीकानेर के मेडिकल कॉलेज व पीबीएम के जिन डॉक्टरों को समानित किया, इनमें
डॉ संजय कोचर, डॉ सलीम (सुपरिटेंडेंट), डॉ सुरेंद्र वर्मा,  
डॉ योगेंद्र तनेजा (डिप्टी सीएमएचओ) व डॉ बाबूलाल मीना को शॉल ओढा कर व पीपीई किट प्रदान कर समानित किया।