बीकानेर। कोरोना वायरस संक्रमण की चैन नहीं फैले इसके लिए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लागू लॉकडाउन के पहले चरण से लगातार सेवा कार्य कर रहे नगर विकास न्यास के पूर्व चेयरमैन महावीर रांका का अभिनन्दन भाजपा मीडिया सेल द्वारा किया गया। मीडिया प्रभारी प्रवेश जोशी ने बताया कि महावीर रांका को शॉल ओढ़ाया गया, पार्टी का दुपट्टा पहनाकर तथा विश्वविख्यात लोकदेवी मां करणी की तस्वीर भेंट की गयी। इस अवसर पर मीडिया सेल के संयोजक मुकेश आचार्य, राजेश आचार्य, गगन जोशी सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रवेश जोशी ने यह भी बताय कि महावीर रांका न केवल गरीब, जरुरतमंद की सेवा कर रहे हैं बल्कि निराश्रित गौवंश, पशु-पक्षियों का भी ध्यान रखकर उन्हें सब्जियां, गुड़, दाना खिलाने के कार्य के साथ-साथ लोगों, चिकित्सकों, पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनेटाइजर भी वितरित कर चुके हैं।
महावीर रांका का कोरोना योद्धा के रुप में किया सम्मान